Series of YouTube Live Lectures on Indian Constitution (Polity)
दोस्तों, हम संविधान क्यों पढ़े? मान लीजिए, हम संविधान पढ़ भी लिया तो हमें क्या फायदा और क्या नुकसान हो जाएगा? इन सब का उत्तर है, जो संविधान पढ़ा है, संविधान के अनुरूप चला है वह व्यक्ति देश का राष्ट्रपति बना है और प्रधानमंत्री बना है। जो संविधान को जानते है, वह कभी परेशान नहीं हो सकता, क्योंकि जो अपने अधिकारों से सजग रहेगा, उनके साथ कभी अन्याय हो ही नहीं सकता।
संविधान से ही देश संचालित होता है, संविधान के परिपालन के बिना हम प्रशासन संचालित नहीं कर सकते है। आपको संविधान मौलिक अधिकार प्रदान करता है ताकि आप गरिमापूर्वक जी सको। संविधान की जितनी महिमा की जाए वह कम होगा। संविधान हमें मानवीय मूल्य, नैतिक दायित्व, भाई-चारा की भावना प्रदान करता है, इसलिए हमें संविधान को जानना चाहिए।
हम रोज सुबह 8 बजे लाॅ आर्डर एण्ड सिविल राइट्स यूट्यूब चैनल के माध्यम से निःशुल्क अध्यापन का काम कर रहे है, जिसे सुनकर आप भी महात्मा बन सकते है।
हम यहां वीडियो के सीरिज अपलोड कर रहे है ताकि आप को यहां सभी वीडियो मिल जाएः
1 Comments
Thanks sir🙏🙏
ReplyDelete