Communication संचार
परीक्षा में 5 से 10 प्रश्न संचार से जरूर पूछे जाते है, इसलिए इस चैप्टर को ध्यान से अध्ययन कीजिये. निम्न टॉपिक्स को फोकस कीजिये.
1 संचार की अवधारणा (Concept of Communication)
2 . संचार का अर्थ (Meaning of Communication)
3 . प्रभावी संचार (Effective Communication)
4 . संचार का विकास (Development of Communication)
5 . संचार की परिभाषा (Definition of Communication)
6 . संचार का उद्देश्य (Objectives /Aims of Communication)
7 . संचार का महत्व (Importance of Communication)
8 . संचार के प्रकार (Kinds of Communication)
9 . मानव संचार
10 . अमौखिक संचार
11 . मौखिक संचार
12 . अनौपचारिक संचार
13 . औपचारिक संचार
14 . संचार की बाधाएं
15 . कक्षा में प्रभावी संचार
16. जनसंचार
17. समाचार एजेंसियां
18. सिनेमा मेज जुड़े संस्थाएं
19. जन मीडिया
आइये हम यहाँ संक्षिप्त में सभी टॉपिक्स पर चर्चा करते है जो आपके परीक्षा के लिए उपयोगी हो सके.
1. संचार की अवधारणा :-
संचार सूचना का ही एक प्रभाग है. सूचना कुछ भी हो सकता है, जिसमें हर तथ्य, हर बात या फिर विचार भी। अपनी सूचनाओं को एक स्थान से दूसरी स्थान तक पहुंचाने तथा प्राप्त करने के लिए जिस विधा का प्रयोग करता है वही संचार है.पौराणिक कथाओं में दूत हुआ करता था, जिसके माध्यम से सूचनओं का आदान प्रदान किया जाता था. जैसे महाभारत में श्रीकृष्ण दूत बनकर कौरवों के पास गया था ताकि महाभारत के युद्ध को टाला जा सकें.
सन्देश को शीघ्र पहुंचने के लिए घोड़े का प्रयोग किया जाता था, वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस, डाक तार विभाग, कोरियर सेवाएं, मेल, व्हाट्सप्प आदि का प्रयोग किया जाता है. अपनी बात या सन्देश को यथाशीघ्र दूसरों तक पहुँचाना ही संचार की अवधारणा है. इसके लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते है, सूचना के इसी क्रम को हम वैश्विक गांव के रूप में जानते है.
2 . संचार का अर्थ :-
एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को अर्थपूर्ण विचारों को, अपने अनुभवों को, सकारात्मक ज्ञान, तथ्यों को, पहुंचाते है तो सूचना कहा जाता है, जिस माध्यम से सूचनाओं को पहुंचाया जाता है उसे संचार कहते है. संचार के लिए निम्नलिखित बातों का होना जरुरी होता है:-1. दो व्यक्तियों का होना जरुरी होता है, खुद अपनी बातों को खुद तक नहीं पहुँचाया जा सकता है.
2 . सूचना अर्थपूर्ण होना चाहिए.
3 . सूचनाएं दूसरों तक पहुंच जाना चाहिए.
4 . सूचनाओं को बेहतर, प्रभावी बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाना चाहिए है.
5 . संचार को अंग्रेजी में कम्युनिकेशन कहा जाता है जिसका अर्थ है समुदाय।
6. संचार एक रेखीय प्रक्रिया है. टेलीफोन रेखीय संचार का उदहारण है.
3 . प्रभावी संचार :-
1. एनकोडर यानि सन्देश भेजने वाला और डिकोडर सन्देश को प्राप्त करने वाला दोनों की भाषाएँ एकसमान होनी चाहिए.2. सन्देश समझने योग्य होना चाहिए. चाहे उनको पढ़ने या लिखने न आता हो.
3. संचार समय कल घटना आदि पर निर्भर रहता है. जैसे कि राम नाम सत्य है, भाव में सही तो है लेकिन एक विशेष समय में ही बोलना पड़ता है.
4. संचार में ध्वनि तथा वेश भूषा आदि पर भी प्रभाव पड़ता है.
5. बेहतर संचार के आभाव में कक्षा का माहौल विपरीत हो सकता है.
64 Comments
🙏🏼🙏🏼
plz telegram groop banaye jisse ham logo ko koi prlm na ho
Pls gaid
I have done Graduate with BCA and Post graduation with MBA (Marketing as major and finance as minor)
Am I eligible for NET exam and if i passed it, will it be helpful for me to get government jobs/guess teachers/professors jobs. I would kindly like to request you to provide suggestions/guidelines to me.
Regards.
Suraj
अतः श्रीमान ज्यादा से ज्यादा सहायता करें।
Upke sonebhadra ki hu
I am very poor sir.